1-Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Chauri Chaura Centenary Celebrations at Chauri Chaura, Gorakhpur, Uttar Pradesh, via video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश स्थित ‘चौरी चौरा’ शताब्दी समारोहों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।
2-The Indian Air Force host a Chiefs of Air Staff (CAS) Conclave on 3rd and 4th Feb 21 at Air Force Station Yelahanka.
भारतीय वायु सेना, 3 और 4 फरवरी को येलहंका वायु सेना स्टेशन में वायुसेना प्रमुखों (सीएएस) के कॉन्क्लेव की मेजबानी की।
3-Union Budget for Financial Year 2021-22 has proposed to set up 100 new Sainik Schools in the country, in partnership with NGOs/private schools/state owned schools etc. Finance Minister Nirmala Sitharaman had presented the Budget in Parliament on February 01, 2021.
वित्त मंत्री निर्मला सीताराम द्वारा 01 फरवरी, 2021 को संसद में पेश किए गए वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में गैर-सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्यों के स्वामित्व वाले स्कूलों के सहयोग से देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव किया गया है।
4-On the occasion of the World Wetland Day, the Minister of State for Environment, Forest and Climate Change, Babul Supriyo announced the establishment of a Centre for Wetland Conservation and Management (CWCM), as a part of the National Centre for Sustainable Coastal Management(NCSCM), Chennai, an institution under the Ministry.
विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंत्रालय के तहत आने वाले संस्थान राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केन्द्र (एनसीएससीएम), चेन्नई के भाग के रूप में आर्द्रभूमि संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र (सीडब्ल्यूसीएम) की स्थापना की घोषणा की है।
5-PFC issued USD 500 million Senior Unsecured USD Bonds for more than 10 years.
पीएफसी ने 10 साल से ज्यादा की अवधि के लिेए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सीनियर अनसिक्योर्ड यूएसडी बॉन्ड्स जारी किए।
[php snippet=7]
6-CSIR-CMERI-Centre of Excellence for Farm Machinery has developed Off-gridSolar Biodiesel Hybrid Minigrid of 50kW peak capacity system for providing 24X7 power to Center for Excellence in Farm Machinery (CoEFM) Residential Colony at Gill Road, Ludhiana (Punjab).
सीएसआईआर-सीएमईआरआई-सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर फार्म मशीनरी ने लुधियाना (पंजाब) के गिल रोड स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्म मशीनरी (सीओईएफएम)आवासीय कॉलोनी को 24X7 घंटे बिजली देने के लिए अधिकतम 50 किलो वॉल की क्षमता वाले ऑफ-ग्रिड सोलर-बायोडीजल हाइब्रिड मिनीग्रिड सिस्टम विकसित किया है।
7-Tata Consumer Products will acquire Bengaluru-based Kottaram Agro Foods for Rs 155.8 crore to expand its product portfolio.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिये बेंगलुरू स्थित कोट्टरम एग्रो फूड्स को 155.8 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
8-Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) has received approval from the Department of Revenue for undertaking e-KYC services for NPS and APY subscribers.
पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) को राजस्व विभाग से एनपीएस (नई पेंशन प्रणली) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) अंशधारकों के लिये ई-केवाईसी सेवाओं की मंजूरी मिल गयी है।
9-Veteran India and Bengal pacer Ashoke Dinda announced his retirement from all formats of cricket, bringing the curtains down on a career spanning one and a half decade.
भारत और बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने क्रिकेट के सभी प्रारपों से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे उनके लगभग डेढ़ दशक लंबे करियर का अंत हो गया।
10-Trivitron Healthcare Chairman G S K Velu was appointed as Chairman of trade body Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry – Tamil Nadu State council for 2021.
ट्रीवीट्रोन हेल्थकेयर के चेयरमैन जीएसके वेलु को 2021 के लिये फिक्की- तमिलनाडु राज्य परिषद का चेयरमैन चुना गया है।
[php snippet=3]