1-Bengaluru ranked top on government’s Ease of Living Index; Pune second, Ahmedabad ranked third among 111 cities.
सरकार के ‘ईज ऑफ लिविंग’ (जीवन सुगमता) सूचकांक में 111 शहरों में से बेंगलुरू पहले, पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा।
2-Indian-American Congresswoman Pramila Jayapal has been named vice chair of the Subcommittee on Antitrust, Commercial, and Administrative Law.
अमेरिका में भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल को एकाधिकार व्यापार रोधी, वाणिज्यिक और प्रशासनिक कानून पर संसद की उपसमिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
3-Samsung Electronics has signed a partnership with artificial intelligence (AI) solutions provider Kakao Enterprise Corp. to boost its smart home business.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने स्मार्ट होम बिजनेस को अधिक बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) साल्यूशंस प्रोवाइडर काकाओ एंटरप्राइज कॉर्पोरेशन के साथ एक सहयोग किया है।
4-Dr. Harsh Vardhan, Union Minister for Health and Family Welfare virtually inaugurated six new ‘Outreach Service Centers for Communication Disorders’ across the country by All India Institute of Speech and Hearing (AIISH), Mysuru on the occasion of World Hearing Day.
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व श्रवण दिवस पर अखिल भारतीय वाक एवं श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) मैसूर द्वारा देशभर में छह नए “आउटरीच सेवा केन्द्रों” का आभासी रूप से उद्घाटन किया।
5-The Government on 2nd March 2021 notified comprehensive amendments to the Insurance Ombudsman Rules, 2017, with a view to improve the working of the Insurance Ombudsman mechanism to facilitate resolution of complaints regarding deficiencies in insurance services in a timely, cost-effective and impartial manner.
सरकार ने बीमा सेवाओं की खामियों के संबंध में शिकायतों के समय पर, लागत प्रभावी और निष्पक्ष तरीके से समाधान की सुविधा के लिए बीमा लोकपाल तंत्र की कार्यविधि को बेहतर बनाने की दृष्टिकोण के साथ बीमा लोकपाल नियमावली 2017 में 2 मार्च 2021 को व्यापक संशोधनों को अधिसूचित किया है।
[php snippet=7]
6-The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Narendra Modi has approved the signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between the Ministry of Agriculture and Farmers’ Welfare of the Republic of India and Ministry of Agriculture of the Republic of Fiji for cooperation in the field of Agriculture and Allied Sectors.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत गणराज्य के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और फिजी गणराज्य के कृषि मंत्रालय के बीच कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने की मंजूरी दी है।
7-On 3rd day of Jan Aushadhi Diwas week, team comprising of BPPI, Jan Aushadhi Mitra and Jan Aushadhi Kendra owners organised special awareness programme on the theme ‘Teach Them Young’, across the country.
जन औषधि दिवस सप्ताह के तीसरे दिन बीपीपीआई के अंतर्गत जन औषधि मित्र और जन औषधि केंद्र के मालिकों की टीम ने देशभर में “टीच देम यंग” विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
8-On the World Hearing Day,Dr Harsh Vardhan, Union Minister for Health and Family Welfare as Chairman of Executive Board of WHO released WHO’s World Report on Hearing.
विश्व श्रवण दिवस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष की हैसियत से डब्ल्यूएचओ की वर्ल्ड रिपोर्ट ऑन हियरिंग जारी की।
9-The Union Minister of Railways, Commerce & Industry and Consumer Affairs, Food & Public Distribution, Piyush Goyal flagged off Kotdwar-Delhi Junction-Kotdwar Siddhabali Jan Shatabdi Special train through video conferencing.
केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग और उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी विशेष रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
10-The Sri Lanka Air Force celebrated its 70th anniversary on Mar 02, 2021.
श्रीलंका की वायुसेना ने 02 मार्च 2021 को अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया।
[php snippet=3]