1-Prime Minister Narendra Modi laid the Foundation Stone of ”Shree Ram Janmabhoomi Mandir” at Ayodhya.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में ”श्री राम जन्मभूमि मंदिर” की नींव रखी।
2-A Tripartite Memorandum of Understanding (MoU) was signed between Department of Defence (DoD) Ministry of Defence (MoD), Department of Administrative Reforms & Public Grievances (DARPG) and Indian Institute of Technology, Kanpur (IITK).
रक्षा मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
3-Union Minister of Agriculture & Farmers’ Welfare Narendra Singh Tomar launched the Sahakar Cooptube NCDC Channel, a new initiative by National Cooperative Development Corporation (NCDC).
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के सहकार कॉपट्यूब चैनल का शुभारम्भ किया।
[php snippet=7]
4-Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ along with Chief Minister of Himachal Pradesh Shri Jai Ram Thakur laid the foundation stone of Indian Institute of Management (IIM) Sirmaur in Himachal Pradesh through online mode.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की ऑनलाइन आधारशिला रखी।
5-The book “The Swachh Bharat Revolution”, edited by Parameswaran Iyer, Secretary of Department of Drinking Water and Sanitation has been translated into Hindi and published by as the Swachh Bharat Kranti.
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर द्वारा संपादित पुस्तक ‘स्वच्छ भारत रिवोल्यूशन‘ का हिन्दी में अनुवाद किया गया है और उसे ‘स्वच्छ भारत क्रांति‘ के रूप में प्रकाशित किया गया है।
6-Union Minister of State for Culture & Tourism (Independent charge) Prahlad Singh Patel virtually inaugurated the “Thenzawl Golf Resort” Project implemented under the Swadesh Darshan Scheme of Ministry of Tourism, Government of India.
केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने नयी दिल्ली में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत कार्यान्वित “थेनजोल गोल्फ रिसोर्ट” का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।
7-Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar launched DD Assam 24×7 channel through video conferencing.
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सप्ताह में चौबीसों घंटे और सातों दिन प्रसारित होने वाले डीडी असम चैनल का शुभारंभ किया।
[php snippet=7]
8-Pune Collector Naval Kishore Ram has been appointed as Deputy Secretary in the Prime Minister’s Office (PMO).
पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव नियुक्त किया गया है।
9-Theatre legend Ebrahim Alkazi passed away. He was 94.
थिएटर के दिग्गज कलाकार इब्राहिम अल्काजी का निधन हो गया। वह 94 साल के थे।
10-Noted folk singer, composer and writer Vangapandu Prasada Rao died. He was 77.
तेलुगू के प्रख्यात लोक गायक, गीतकार और लेखक वैंगापांडु प्रसाद राव का निधन हो गया। वह 77 साल के थे।
[php snippet=3]