1-Prime Minister Narendra Modi inaugurated ‘Maitri Setu’ built over Feni river between India and Bangladesh via video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया।
2-ISRO has completed the development of a Synthetic Aperture Radar (SAR) capable of producing extremely high-resolution images for a joint earth observation satellite mission with the US space agency NASA.
पृथ्वी के संयुक्त रूप से अवलोकन के लिए उपग्रह अभियान के वास्ते इसरो ने अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर ‘सिंथेटिक अपर्चर राडार’ (एसएआर) के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है।
3-The Delhi government presented a Rs 69,000-crore budget themed on “patriotism” for financial year 2021-22.
दिल्ली सरकार ने 2021- 22 के लिये ‘‘देशभक्ति’’ की विषयवस्तु के साथ 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
4-Engineering firm JMC Projects (India) has bagged construction order worth Rs 1,000 crore from Maldives” Fahi Dhiriulhun Corporation.
इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजैक्ट्स (इंडिया) को मालद्वीव की फाही धिरिउल्हुन कार्पोरेशन से 1,000 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य का आर्डर प्राप्त हुआ है।
5-Inox Wind has signed a binding agreement with Integrum Energy Infrastructure for 92 mega watt (MW) of wind power projects.
इनॉक्स विंड ने इंटेग्रम एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ 92 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिये बाध्यकारी समझौता किया है।
[php snippet=7]
6-Around 25 million new jobs will be created by the Indian retail sector by 2030, as per Retail 4.0 Report released by Nasscom in partnership with Technopak.
टेक्नोपैक की साझेदारी में नैसकॉम द्वारा जारी रिटेल 4.0 रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय खुदरा क्षेत्र में 2030 तक 2.5 करोड़ नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
7-Nine women’s including PepsiCo Chief Executive Indra Nooyi, Former first lady Michelle Obama and soccer star Mia Hamm have been chosen for the 2021 National Women”s Hall of Fame.
पेप्सिको की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष इंदिरा नूई, पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और फुटबॉल स्टार मिया हम्म समेत नौ महिलाओं को 2021 राष्ट्रीय महिला ‘हॉल ऑफ फेम’ के लिए चुना गया है।
8-The Madhya Pradesh government”s public relations department has launched a ”Factcheck” portal aimed at curbing misinformation and making right information available to the public.
मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने गलत एवं भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिये ‘‘फैक्टचेक’’ पोर्टल शुरू किया है।
9-Koneru Humpy, the reigning world chess champion in the rapid format, was won the 2nd BBC Indian Sportswoman of the Year award.
रैपिड प्रारूप की मौजूदा विश्व शतरंज चैम्पियन कोनेरू हम्पी को दूसरा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया।
10-Seasoned Atanu Das and Tarundeeep Rai among men and Deepika Kumari in the women’s section will headline the Indian recurve archery contingent during this year’s Tokyo Olympics.
अनुभवी तीरंदाज अतनु दास और तरूणदीप राय इस साल तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय रिकर्व तीरंदाजी दल के पुरूष वर्ग में जबकि दीपिका कुमारी महिला वर्ग में शामिल होंगी।
[php snippet=3]