1-Prime Minister Narendra Modi has inaugurated Kosi Rail Mahasetu (mega bridge) and 12 railway projects in Bihar through video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में कोसी रेल महासेतु (मेगा ब्रिज) और 12 अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
2-R K Singh, the Union Minister of State (IC) for Power & New and Renewable Energy inaugurated CSR projects undertaken by REC Ltd. (Formerly Rural Electrification Corporation) worth Rupees 6.99 Crore, in Barhara (Bhojpur District), Bihar, through video conferencing.
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने सीएसआर परियोजना के तहत आरईसी लिमिटेड (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) की देखरेख में बिहार के भोजपुर ज़िले के बरहारा क्षेत्र के लिए 6.99 करोड़ रूपए की परियोजना का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
3-The Rajya Sabha passed the Homoeopathy Central Council (Amendment) Bill, 2020 and the Indian Medicine Central Council (Amendment) Bill, 2020.
राज्य सभा ने होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 को पारित कर दिया।
[php snippet=7]
4-The Union Government has approved the amendment in Foreign Direct Investment Policy in Defence Sector.
केन्द्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
5-Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has been assigned the charge of the Ministry of Food Processing Industries in addition to his existing portfolios.
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को उनके वर्तमान विभाग के अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंप दिया गया है।
6-Udit Singhal, an 18-year-old boy from India has been named by the United Nations (UN) to the 2020 cohort of young leaders for the ‘Sustainable Development Goals’ (SDGs).
भारत के 18 वर्षीय उदित सिंघल को संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्य 2020 के युवा प्रणेताओं की सूची में शामिल किया है।
7-The IPL team Delhi Capitals said that the jersey they would wear during the Indian Premier League (IPL) in the UAE would have a ‘Thank You Covid Warriors’ inscribed on it, due to the Coronavirus epidemic.
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके खिलाफ यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जो जर्सी पहनेंगे उस पर ‘ थैंक्यू कोविड वारियर्स ’ लिखा होगा जो कोरोना महामारी के बीच काम पर डटे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को उनका सलाम होगा ।
8-Rajya Sabha MP and Bharatiya Janata Party (BJP) Karnataka leader Ashok Gasti passed away in Bengaluru. He was 55.
राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कर्नाटक के नेता अशोक गस्ती का बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।
[php snippet=7]
9-Noted fashion designer Sharbari Dutta died in Kolkata. She was 63.
प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का कोलकाता में निधन हो गया। वह 63 वर्ष की थीं।
10-Former Madhya Pradesh minister Ramakant Tiwari died in Chakghat. He was 80.
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रमाकांत तिवारी का चाकघाट में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
[php snippet=3]