1-Prime Minister Narendra Modi has laid the foundation stone of Ahmedabad Metro Rail Project Phase-II and Surat Metro Rail Project through video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद मैट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मैट्रो रेल परियोजना की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये आधारशिला रखी।
2-United Kingdom has invited Prime Minister Narendra Modi to attend the G7 Summit to be held in June this year.
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस वर्ष जून में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
3-The Union Home Minister Amit Shah launched several projects in Bagalkot district of Karnataka.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
4-Three Adani Group-owned domestic airports in Ahmedabad, Lucknow and Mangaluru have been accredited in the Airports Council International (ACI) Airport Health Accreditation (AHA) programme.
अडाणी समूह के द्वारा संचालित तीन हवाई अड्डों अहमदाबाद, मंगलुरु और लखनऊ को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परिषद (एसीआई) से हवाईअड्डा स्वास्थ्य मान्यता मिली है।
5-Infosys Foundation has signed an MoU with the Indian Institute of Information Technology (IIIT) – Tiruchirapalli to construct a 100-bed hostel for girls on their campus.
इंफोसिस फाउंडेशन ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) – तिरुचिरापल्ली के साथ परिसर में बालिकाओं के लिए 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने के लिए एमओयू पर दस्तखत किए हैं।
[php snippet=7]
6-Tata Consultancy Services (TCS) announced it has been selected by Three UK, one of the UK’s leading mobile network carriers, to help the latter configure its mobile network for its ongoing rollout of 5G services.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि ब्रिटेन की प्रमुख मोबाइल कंपनी थ्रीयूके ने अपने 5जी नेटवर्क सेवाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए उसके साथ साझेदारी की है।
7-Adani Group said global energy major TOTAL has acquired a 20 per cent equity stake in Adani Green Energy Ltd.
अडाणी समूह ने कहा कि वैश्विक ऊर्जा कंपनी टोटल ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है।
8-Enterprise blockchain solutions provider DLT Labs will set up a Centre of Excellence at Dr A P J Abdul Kalam Technical University (AKTU) in Uttar Pradesh.
एंटरप्राइज ब्लॉकचेन समाधान उपलब्ध कराने वाली डीलटी लैब्स उत्तर प्रदेश में डा ए पी जे अब्दुल कलाम टैक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में एक विशिष्ट केन्द्र स्थापित करेगी।
9-US President-elect Joe Biden has named Uzra Zeya, an Indian-American diplomat who quit her State Department job in protest against the outgoing administration’s alleged racial and sexist bias, as his Under Secretary for Civilian Security, Democracy, and Human Rights.
निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी राजनयिक उजरा जेया को सिविलियन सिक्योरिटी, डेमोक्रेसी एंड हयूमन राइट्स की अंडर सेक्रेटरी के लिए नामित किया है, जेया ने कथित नस्लीय और सेक्सिस्ट पूर्वाग्रह के विरोध में अपनी स्टेट डिपार्टमेंट की नौकरी छोड़ दी थी।
10-Striker Beauty Dungdung scored a hat-trick as the Indian junior women”s hockey team thrashed its Chilean counterparts 5-3 in a high-scoring match to make a successful return to competition following a year-long break due to the COVID-19 pandemic.
स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरोना महामारी के बाद एक साल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए चिली को 5-3 से हरा दिया ।
[php snippet=3]