1-Tanzania’s President John Magufuli has passed away in Dar es Salaam. He was 61.
तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मेगुफुली का दार-ए-सलाम में निधन हो गया है। वे 61 वर्ष के थे।
2-Italy has signed the International Solar Alliance under the amended ISA Framework Agreement.
इटली ने अंतरर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, आईएसए के तहत संशोधित फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए।
3-UN chief Antonio Guterres has appointed veteran French diplomat Jean Arnault as his personal envoy on Afghanistan and regional issues.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वरिष्ठ फ्रांसीसी राजनयिक ज्या अरनॉल्ट को अफगानिस्तान तथा क्षेत्रीय मामलों पर अपना निजी दूत नियुक्त किया है।
4-The World Bank has approved USD 200 million to help Bangladesh to provide support and services to the low-income urban youths impacted by COVID 19 pandemic and the migrants who had to return involuntarily.
विश्वबैंक ने बांग्लादेश के लिए 20 करोड अमरीकी डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है, इससे कोविड-19 महामारी से प्रभावित कम आय वाले शहरी युवाओं और स्वदेश वापस लौटे लोगों को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
5-National Securities Depository Limited (NSDL) has shortlisted two candidates including Sanjeev Kaushik, additional secretary in the Finance Ministry, as CEO of the depository company promoted by NSE.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद के लिये दो लोगों को चुना है, जिनमें वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजीव कौशिक भी शामिल हैं।
[php snippet=7]
6-Dr. Sonu Gandhi, a Scientist at the National Institute of Animal Biotechnology (NIAB), Hyderabad, has been awarded the prestigious SERB Women Excellence Award.
राष्ट्रीय पशु जैव-प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएबी), हैदराबाद की वैज्ञानिक डॉ. सोनू गांधी को प्रतिष्ठित एसईआरबी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
7-Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari introduced the Vehicle Scrapping Policy in the Lok Sabha which is aimed at creating an eco-system for phasing out unfit and polluting vehicles.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में व्हीकल स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की, इसका उद्देश्य प्रदूषण फैलाने और खराब गुणवत्ता वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल से हटाने की व्यवस्था तैयार करनी है।
8-In recognition of his outstanding contribution to the movement to eradicate Tuberculosis (TB) from India by 2025, Dr. Harsh Vardhan, Union Minister for Health and Family Welfare has been appointed Chairman of theStop TB Partnership Board.
भारत से 2025 तक ट्यूबरकुलोसिस यानी क्षय रोग को समाप्त किए जाने के अभियान में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन के अतुलनीय योगदान को महत्व देते हुए ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ यानी ‘टीबी रोको साझेदारी बोर्ड’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
9-A book titled “Battle Ready for 21st Century” co-edited by Lt Gen AK Singh, Distinguished Fellow CLAWS and Brig Narender Kumar, Visiting Fellow CLAWS was released by Gen Bipin Rawat, CDS and Gen Deepak Kapoor, Former Chief of the Army Staff at Centre for Land Warfare Studies (CLAWS).
सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज़ (क्लाज़) के प्रतिष्ठित फेलो लेफ्टिनेंट जनरल ए के सिंह एवं विजिटिंग फेलो ब्रिगेडियर नरेन्द्र कुमार द्वारा सह-संपादित पुस्तक “बैटल रेडी फॉर ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी” का विमोचन सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (कलॉज़) में किया।
10-TRIFED exchanges MoU with Craft Village for design development as well as skill development programmes for tribal artisans and craftspersons.
जनजातीय कारीगरों और शिल्पकारों के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ डिजाइन विकास के लिए ट्राइफेड ने क्राफ्ट विलेज के साथ समझौता ज्ञापन दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
[php snippet=3]