1-Union Minister for Road Transport, Highways and MSMEs Nitin Gadkari inaugurated and laid foundation stone of 16 highway projects in Uttar Pradesh.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 16 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।
2-Union Minister Dr Thawar Chand Gehlot, Ministry of Social Justice and Empowerment e-released a Documentary titled “Illustrations and Calligraphy in the Constitution of India” in New Delhi.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गहलोत ने डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी), नई दिल्ली द्वारा निर्मित “भारत के संविधान में चित्र और सुलेख” नाम का एक वृत्तचित्र जारी किया।
3-NITI Aayog released acompendium of practices from states and union territories that details information about various initiatives implemented by states, districts, and cities in India for containing and managing the Covid-19 outbreak.
कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने और उसके प्रबंधन के लिए देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पद्धतियों का संकलन नीति आयोग ने जारी किया जिसमें विभिन्न राज्यों, जिलों और शहरों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है।
[php snippet=7]
4-Union Cabinet has approved equity infusion by Government of 6000 crore rupees in NIIF Debt Platform sponsored by National Investment and Infrastructure Fund.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल इनवेस्टमेंट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड–एन.आई.आई.एफ. द्वारा प्रायोजित ऋण प्लेटफार्म में 6000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की मंजूरी दी है।
5-A group art-exhibition was inaugurated in Dhaka to pay tribute to the Bangladesh Father of Nation Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman.
बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मोजिबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए ढाका में एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
6-The Union Cabinet, chaired by Prime Minister Narendra Modi approved a Memorandum of Understanding (MoU) signed between BRICS countries on cooperation in the field of physical culture and sports.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ब्रिक्स देशों के साथ भौतिक संस्कृति तथा खेलों के संबंध में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी।
7-The Centre gave environmental clearance to the long-awaited Song dam project in Uttarakhand, to be built at an estimated cost of Rs 1,200 crore.
केंद्र ने बहुप्रतीक्षित 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली सौंग बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति दे दी है।
8-New Zealand’s Greg Barclay has been elected as the new independent chairman of the International Cricket Council (ICC).
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के प्रमुख ग्रेग बारक्ले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया स्वतंत्र अध्यक्ष चुना गया है।
[php snippet=7]
9-Senior BJP leader and NDA nominee Vijay Kumar Sinha was elected as new speaker of Bihar Assembly.
बिहार विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता और एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को नया अध्यक्ष चुना गया।
10-MV Iyer assumed charge as director (business development) of state gas utility GAIL (India) Limited.
एम वी अय्यर ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. के निदेशक (व्यपार विकास) का पदभार संभाल लिया।
[php snippet=3]