1-Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Sardar Patel Zoological Park, popularly known as Jungle Safari, developed near the 182-metre tall Statue of Unity.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया, जिसे 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास विकसित किया गया है।
2-National Productivity Council gets accreditation conforming to ISO 17020:2012 by National Accreditation Board for Certification Body (NABCB), Quality Council of India (QCI) for undertaking inspection and audit work in the area of Food Safety Audit and Scientific Storage of Agricultural Products.
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद को कृषि उत्पादों के वैज्ञानिक विधि से संग्रहण और खाद्य सुरक्षा लेखा परीक्षण जैसे जांच कार्यों को क्रियान्वित करने के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड (एनएबीसीबी) और भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) से आईएसओ 17020:2012 की मान्यता मिली।
3-The Indian Army launched a messaging app called SAI that will provide secure voice, text and video calling services to its soldiers.
भारतीय थल सेना ने साई (एसएआई) नाम से एक ‘‘मैसेजिंग ऐप’’ पेश किया, जो इसके सैनिकों को सुरक्षित ‘वॉइस, टेक्स्ट और वीडियो कॉल’ की सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
4-Annual Flight Safety Trophy Awarded to Army Aviation Unit Deployed in Jammu and Kashmir.
जम्मू-कश्मीर में तैनात सैन्य उड़ान इकाई ने वार्षिक उड़ान सुरक्षा ट्रॉफी जीती।
[php snippet=7]
5-World’s first scientoon book entitled “Bye Bye Corona”, written by ‘scientoonist’ Dr Pradeep Srivastava, former Senior Principal Scientist at CSIR-Central Drug Research Institute (CDRI), Lucknow, was released at a function held at Raj Bhawan, Lucknow, by Ms. Anandi Ben, Governor, Uttar Pradesh.
लखनऊ स्थित सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में पूर्व वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखित कोरोना वायरस पर केंद्रित विश्व की पहली साइंटून (Scientoon) आधारित पुस्तक “बाय-बाय कोरोना” का लोकार्पण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ स्थित राजभवन में किया है।
6-Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal launched the ‘Green Delhi’ App to increase citizen participation in Delhi’s fight against pollution and ensure timely action against pollution sources in the city.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान में हर दिल्लीवासी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘ग्रीन दिल्ली’ नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है।
7-West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said the 26th Kolkata International Film Festival (KIFF) will be held from January 8 to 15, 2021.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 26वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) 8 से 15 जनवरी, 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
8-The combined Index of Eight Core Industries stood at 119.7 in September, 2020, which declined by 0.8 (provisional) per cent as compared to the Index of September, 2019.
आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक सितंबर में 119.7 पर रहा जिसमें सितंबर 2019 की तुलना में 0.8 फीसदी (अनंतिम) की गिरावट दर्ज की गई।
[php snippet=7]
9-The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA approved Mechanism for procurement of ethanol by Public Sector Oil Marketing Companies under Ethanol Blended Petrol Programme.
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने के कार्यक्रम के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के लिए एथेनॉल खरीद की प्रणाली को मंजूरी दे दी है।
10-The World Bank said remittances to India would fall this year by nine per cent to USD 76 billion due to the ongoing coronavirus pandemic and global economic recession.
विश्व बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी एवं वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण भारत प्रेषित की जाने वाली धन राशि नौ फीसदी गिर कर 76 अरब अमेरिकी डॉलर हो जायेगी ।
11-Former Gujarat Chief Minister Keshubhai Patel has passed away at the age of 92 years.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है।