1. Iranian film ‘Daughter’ helmed by Reza Mirkarimi won the coveted Golden Peacock Award at the International Film Festival of India (IFFI).
रजा मीरकरीमी की ईरानी फिल्म ‘डॉटर’ ने अंतर्राष्ट्रीय भारत फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकाक पुरस्कार जीता।
2. Global financial services firm, Morgan Stanley has pegged India’s GDP growth rate at 7.3 percent for the current fiscal. Earlier it estimated the rate to be at 7.7 per cent.
वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मोर्गन स्टेनली ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इससे पहले उसने यह दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
3. Utkarsh Micro Finance has received final nod from the Reserve Bank of India to start operations as small finance bank.
उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस को भारतीय रिजर्व बैंक से लघु वित्त बैंक के तौर पर परिचालन करने की अनुमति मिली।
4. Fifteen-time world champion Pankaj Advani won a bronze medal at the IBSF World Snooker Championship. Andrew Pagett of Wales defeated Advani in semifinals.
पंद्रह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। वेल्स के एंड्रयू पागेट ने आडवाणी को सेमीफाइनल में हराया।
5. Alastair Cook became the first England player to break into the top ten run-getters in Test cricket history. Cook now have 10,934 runs in 249 Test innings.
एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष दस लोगों में शामिल होने वाले पहले इंग्लैंड खिलाड़ी बने। कुक ने अब तक 249 टेस्ट पारियों में 10934 रन बनाए है।
6. The Ministry of Petroleum & Natural Gas (MoPNG) and Ministry of Skill Development & Entrepreneurship (MSDE) signed a Memorandum of Understanding (MoU) to scale up skill development initiatives in the Hydrocarbon and allied sectors among other areas of cooperation.
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) ने सहयोग के अन्य क्षेत्रों के अंतर्गत हाइड्रोकार्बन और संबद्ध क्षेत्रों में कौशल विकास संबंधी पहलों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
7. Akodara village in Sabarkantha district of Gujarat has earned the coveted tag of becoming India’s first digital village in India.
गुजरात के साबरकंठा जिले का अकोदरा गांव, भारत के डिजिटल गांव की उपाधि प्राप्त करने वाला पहला गांव बन गया है।
8. The Union Government has decided to constitute a sub-committee of Chief Ministers of five states in the wake of demonetisation of Rs 500 and Rs 1,000 denomination notes. The committee will be headed by Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu.
केंद्र सरकार ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के मद्देनजर पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक उप समिति गठित करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।
9. Major Rating Agency Fitch Ratings has pegged India’s GDP growth forecast for this fiscal to be at 6.9 per cent while Fitch has earlier estimated the rate to be 7.4 per cent.
प्रमुख रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने का नया अनुमान व्यक्त किया है जबकि पहले फिच ने 7.4 प्रतिशत का अनुमान व्यक्त किया था।
10. L&T Technology Services Limited announced a tie-up with the Centre for Nano Science and Engineering (CeNSE) and the Indian Institute of Science (IISc) to jointly work towards innovations in the areas of sensors and energy efficient systems based on nanotechnology.
एलएंडटी टेक्नोलोजी सर्विसेज लिमिटेड ने सेंटर फोर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीईएनएसई) तथा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस (आईआईएस) से गठजोड़ की घोषणा की है। इसके तहत ये फर्में नैनो प्रौद्योगिकी पर आधारित सेंसर व उर्जा सक्षम प्रणाली पर काम करेंगी।