1-DRDO has established a COVID-19 testing facility at the Leh based laboratory Defence Institute of High Altitude Research (DIHAR) to enhance the rate of testing to identify the Corona cases in the Union Territory of Ladakh.
डीआरडीओ ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना मामलों की पहचान के उद्देश्य से परीक्षण की दर को बढ़ाने के लिए लेह स्थित प्रयोगशाला, उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान (डीआईएचएआर) में कोविड -19 परीक्षण सुविधा की स्थापना की है।
2-A three MW Solar Power Plant was commissioned at the Indian Naval Academy (INA), Ezhimala, by Vice Admiral Anil Kumar Chawla, Flag Officer Commanding-in-Chief, Southern Naval Command.
दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने एजीमला में भारतीय नौसेना अकादमी में तीन मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
3-The Competition Commission of India (CCI) approves acquisition of Krishnapatnam Port Company Limited by Adani Ports and Special Economic Zone Limited.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड द्वारा कृष्णापटनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
[php snippet=7]
4-Swiss engineering major ABB India has bagged an order to execute the country’s largest process automation and safety system projects in the agro-chemical sector from Deccan Fine Chemicals.
इंजीनियरिंग कंपनी एबीबी इंडिया को कृषि-रसायन क्षेत्र की डेक्कन फाइन केमिकल्स से प्रक्रिया स्वचालन और सुरक्षा प्रणाली परियोजनाओं को लगाने का ठेका मिला है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे बड़ा स्वचालन ऑर्डर है।
5-India’s High Commissioner to Bangladesh Riva Ganguly Das has been appointed as the Secretary (East) in the Ministry of External Affairs.
बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त के तौर पर सेवा दे रहीं रीवा गांगुली दास को विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) नियुक्त किया गया है।
6-Private non-life insurer Bharti AXA General Insurance has received Rs 800 crore worth crop insurance mandate from Maharashtra and Karnataka governments to insure farmers in both the states under the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY).
निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने महाराष्ट्र और कर्नाटक की राज्य सरकारों ने किसानों का 800 करोड़ रुपये के फसल बीमा करने के लिये चुना है, इसके तहत दोनों राज्यों के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा का लाभ मिलेगा।
7-Senior IPS officers B Satheesh Balan and Ashwin Shenvi have been appointed as Deputy Inspector General and Superintendent of Police respectively in the CBI.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों बी सतीश बालन और अश्विन शेनवी को सीबीआई में क्रमश: उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
8-China successfully launched its first Mars probe from the Wenchang Spacecraft Launch Site in the southern island province of Hainan.
चीन ने मंगल ग्रह के बारे में जानकारी जुटाने के उद्देश्य से हैनान द्वीप के वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र से अपना पहला यान प्रक्षेपित किया।
[php snippet=7]
9-Former fast bowler Michael Kasprowicz has resigned from his post as a Non-executive director of Cricket Australia (CA).
पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
10-The Director-General of Railway Protection Force, Arun Kumar, has been nominated as the vice-chairman of the Security Platform of the Paris-based International Union of Railways.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार को पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय रेलवे यूनियन की सुरक्षा मंच का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
[php snippet=3]