1-In a big support to help fight Covid-19, National miner Coal India arm Northern Coalfields Ltd (NCL) has donated Rs. 5 crores to the state of Uttar Pradesh for procurement of 50 Ambulances.
कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक उल्लेखनीय मदद करते हुए राष्ट्रीय खनन कंपनी कोल इंडिया की इकाई नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने 50 एम्बुलेंस खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को 5 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
2-R K Singh, the Union Minister of State (IC) for Power & New and Renewable Energy inaugurated CSR projects undertaken by REC Ltd. (Formerly Rural Electrification Corporation) worth Rupees 6.99 Crore, in Barhara (Bhojpur District), Bihar, through video conferencing .
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने सीएसआर परियोजना के तहत आरईसी लिमिटेड (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) की देखरेख में बिहार के भोजपुर ज़िले के बरहारा क्षेत्र के लिए 6.99 करोड़ रूपए की परियोजना का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
3-R.K. Singh, the Union Minister of State (Independent Charge) for Power, New and Renewable Energy and Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship, Government of India, inaugurated various developmental projects and facilities in Bihar.
केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आर. के. सिंह ने बिहार में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और सुविधाओं का उद्घाटन किया।
[php snippet=7]
4-R.K. Singh, Minister of State (Independent Charge) for Power, New and Renewable Energy and Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship, Government of India, dedicated various CSR projects and facilities developed by India’s leading power sector focused NBFC, Power Finance Corporation to the people of Arrah.
आर. के. सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) एवं राज्य मंत्री (कौशल विकास और उद्यमिता), भारत सरकार ने विद्युत क्षेत्र पर केंद्रित देश की अग्रणी एनबीएफसी पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन द्वारा विकसित विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं और सुविधाओं को आरा के लोगों को समर्पित किया।
5-Kings XI Punjab have roped in a range of sponsors, including Ebixcash and fantasy sports Platform Dream11, for the 13th edition of the Indian Premier League.
किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र के लिए ईबिक्सकैश और फैंटसी खेल मंच ड्रीम11 के अलावा कई अन्य प्रायोजको से करार किया है।
6-Niti Aayog and the Indian School of Public Policy (ISPP) have joined hands for training, mentoring and capacity building of government officials as well as public policy scholars.
नीति आयोग और इंडियन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी (आईएसपीपी) ने सरकारी अधिकारियों व सरकारी नीति के जानकारों के प्रशिक्षण, सलाह तथा क्षमता निर्माण के लिये हाथ मिलाया है।
7-Decommissioned aircraft carrier Viraat set sail for the last time, on way to Alang in Gujarat, where it will be broken down and sold as scrap.
भारतीय नौसेना का सेवामुक्त विमानवाहक युद्धपोत विराट अपनी अंतिम समुद्री यात्रा पर गुजरात स्थित अलंग के लिए रवाना हुआ जहां उसे विघटित करने के बाद कबाड़ के रूप में बेच दिया जाएगा।
8-The government has extended the tenure of Acting Chairperson of the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT), Justice B L Bhat, by one month till October 16.
सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी.एल. भट्ट का कार्यकाल एक महीने 16 अक्टूबर तक के लिये बढ़ा दिया है।
[php snippet=7]
9-US Supreme Court Justice Ruth Bader Ginsburg, the history-making jurist, feminist icon and a champion of women”s rights and social justice, has died at the age of 87.
अमेरिका के उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश रुथ बाडेर गिन्सबर्ग का निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं और उन्हें महिला अधिकार और सामाजिक न्याय का पुरोधा माना जाता है।
10-Renowned Rabindra Sangeet singer Purva Daam died in Kolkata, West Bengal. She was 85 years old.
प्रसिद्ध रवींद्र संगीत गायिका पूर्वा दाम का कोलकाता, पश्चिम बंगाल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं।
[php snippet=3]