1-The Royal Swedish Academy of Sciences has decided to award the 2020 Sveriges Riksbank Prize in Economic Sciences in Memory of Alfred Nobel to Paul R. Milgrom and Robert B. Wilson “for improvements to auction theory and inventions of new auction formats.”
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने आर्थिक विज्ञान में 2020 का सेवरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को “नीलामी के सिद्धांत और नए नीलामी प्रारूपों के आविष्कारों में सुधार के लिए” देने का फैसला किया है।
2-The Prime Minister, Narendra Modi released a commemorative coin of Rs 100 in honour of Vijaya Raje Scindia on 12th October, 2020 through a virtual ceremony.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, 12 अक्तूबर, 2020 को एक वर्चुअल कार्यक्रम में विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया।
3-Defence Minister Rajnath Singh dedicated 44 Bridges made by Border Roads Organisation across seven States and Union Territories to the nation through video conferencing.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया।
[php snippet=7]
4-Prime Minister Narendra Modi launched physical distribution of property cards under SVAMITVA scheme through video conferencing and interacted with the beneficiaries of the scheme.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया और योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
5-Environment Minister Prakash Javadekar said that all eight beaches recommended by the Government has got the coveted International Blueflag Certification.
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार द्वारा अनुशंसित सभी आठ समुद्रतटों (बीच) को अंतराष्ट्रीय ब्लूफ्लैग प्रमाण पत्र मिला है।
6-In Tennis, Rafael Nadal beat Novak Djokovic 6-0, 6-2, 7-5 to win his 13th French Open and equal Roger Federer’s all-time record of 20 Grand Slam titles.
टेनिस में, राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर अपना 13वां फ्रेंच ओपन जीता और रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी की।
7-On the International Day of the Girl Child, Rajasthan Health Minister Raghu Sharma launched ‘IMPACT’ mobile application to monitor action taken under the PCPNDT Act.
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ‘गर्भधारण और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम’ की निगरानी के लिए एकीकृत प्रणाली (इम्पेक्ट) ऐप की शुरुआत की।
8-India”s white ball captains Harmanpreet Kaur and Mithali Raj along with their ”double deputy” Smriti Mandhana have been named captains of Supernovas, Trailblazers and Velocity squads respectively for the upcoming women”s T20 Challenge scheduled from November 4 to 9 in the UAE.
अनुभवी मिताली राज, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अपने आक्रामक तेवरों के लिये मशहूर हरमनप्रीत कौर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार से नौ नवंबर के बीच होने वाले महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रमश: वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज की अगुवाई करेंगी।
[php snippet=7]
9-Chaitanya Venkateswaran from New Delhi had the unique opportunity to spend as the UK’s senior-most diplomat in India under the mission’s initiative aimed at empowering and highlighting the challenges faced by women across the world.
दिल्ली निवासी चैतन्या वेंकटेश्वरन को भारत में ब्रिटेन की वरिष्ठतम राजनयिक बनने का मौका मिला, दुनियाभर की महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित करने और महिला सशक्तीकरण के लिए मिशन की पहल के तहत यह अवसर दिया गया।
10-Ananthakrishna, Former Chairman and Chief Executive Officer of Karnataka Bank Ltd. passed away in Mangaluru. He was 74.
कर्नाटक बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंतकृष्ण का मंगलुरु में निधन हो गया। वह 74 साल के थे।
11-Rohit Sharma became the second player to have played 150 matches in the IPL for Mumbai Indians (MI).
रोहित शर्मा 150 आईपीएल मैच खेलने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
[php snippet=3]