1-The New Delhi National Marathon 2021, a qualification event for the Tokyo Olympics and recognised by Athletics Federation of India, will be held in New Delhi on March 7.
तोक्यो ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता ‘नयी दिल्ली राष्ट्रीय मैराथन 2021’ का आयोजन नई दिल्ली में 7 मार्च को होगा, इस आयोजन को भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) से मान्यता मिली है।
2-A team of researchers at the Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur has developed an energy-efficient pest controlling device for smaller agricultural tracts owned by marginal farmers.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआईटी), खड़गपुर के शोधार्थियों के एक दल ने सीमांत किसानों के छोटे खेतों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाला कीट नियंत्रण उपकरण विकसित किया है।
3-Actor-director Rajiv Kapoor, son of celebrated filmmaker Raj Kapoor, died. He was 58.
मशहूर फिल्म निर्माता राज कपूर के बेटे एवं अभिनेता-निर्देशक राजीव कपूर का निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
4-India will overtake the European Union as the world’s third-largest energy consumer by 2030, the International Energy Agency (IEA) said as it forecast India accounting for the biggest share of energy demand growth over the next two decades.
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने कहा कि भारत 2030 तक यूरोपीय संघ को पीछे छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता बन जाएगा और साथ ही अगले दो दशक तक ऊर्जा की मांग में होने वाली बढ़ोतरी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारत की होगी।
5-The Tata Mumbai Marathon will be held on May 30, it’s promoters Procam International announced.
टाटा मुंबई मैराथन (टीएमएम) का आयोजन 30 मई को किया जाएगा, मैराथन के प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशल ने यह घोषणा की।
[php snippet=7]
6-Wipro 3D and Engine Division of Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) have collaborated for the development, manufacturing and airworthiness certification of acritical aero-engine component operating in the hot zone, using metal 3D printing.
विप्रो थ्रीडी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के इंजन प्रभाग ने धातु 3डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल करके एक्रिटिकल एयरो-इंजन कलपुर्जों के विकास, विनिर्माण और वायु शोधन प्रमाण पत्र के लिए एक समझौता किया है।
7-Indian spiritual leader Sri Sri Ravishankar has been recognised as a Global Citizenship Ambassador by a prominent American university in recognition of his pioneering work as peacemaker, humanitarian, spiritual teacher and global interfaith leader.
भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को उनके शांति कार्यों, मानवीय कार्यों, आध्यात्मिक गुरु और वैश्विक अंतरधार्मिक नेता के तौर पर काम करने के लिए अमेरिका के एक प्रख्यात विश्वविद्यालय ने ‘वैश्विक नागरिकता दूत’ के तौर पर मान्यता दी है।
8-Indian-origin leading corporate lawyer Dilhan Pillay Sandrasegara will be chief executive officer and executive director of a state-owned wealth management groupTemasek Holdings.
भारतीय मूल के शीर्ष कॉरपोरेट वकील दिलहान पिल्लई संद्रासेगारा सिंगापुर में सरकारी स्वामित्व वाले संपत्ति प्रबंधन समूह टेमासेक होल्डिंग्स के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी और कार्यकारी निदेशक होंगे।
9-Dr. Harsh Vardhan, Union Minister of Health and Family Welfare distributed woolen blankets, masks and soaps among the destitute persons staying in Vishram Sadan at AIIMS, New Delhi.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विश्राम सदन, एम्स, नई दिल्लीमें रह रहे निराश्रित लोगों में, कंबल, मास्क और साबुन वितरित किए।
10-Prime Minister Narendra Modi and Afghan President Ashraf Ghani held a virtual summit.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिखर बैठक की।
[php snippet=3]