1-The 2nd Khelo India National Winter Games was held from February 26 to March 2, 2021 in Gulmarg.
दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक गुलमर्ग में किया गया।
2-UN chief Antonio Guterres has appointed economist Ligia Noronha as Assistant Secretary-General and Head of the New York Office of the United Nations Environment Programme (UNEP).
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारतीय अर्थशास्त्री लिगिया नोरोन्हा को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के न्यूयॉर्क कार्यालय में सहायक महासचिव एवं प्रमुख नियुक्त किया है।
3-Dilip Buildcon has emerged as the lowest bidder for four-laning of a stretch of national highway in Tamil Nadu and Puducherry.
दिलीप बिल्डकॉन ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाने वाली परियोजना के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गयी है।
4-Brazil health ministry signed a deal with Indian pharmaceutical company Bharat Biotech for the purchase of 20 million doses of the Covaxin vaccine.
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ की 2 करोड़ खुराक खरीदने के लिए भारत की दवा कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के साथ समझौता किया है।
5-Union Minister for Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman virtually inaugurated the Competition Commission of India’s (CCI) Regional Office (South) in Chennai.
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय (दक्षिण) का वर्चुअल उद्घाटन किया।
[php snippet=7]
6-Union Minister Dr. Jitendra Singh inaugurated the latest technology Integrated Bamboo Treatment Plant near Guwahati.
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने गुवाहाटी के पास नवीनतम प्रौद्योगिकी एकीकृत बांस उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया।
7-The City Innovation Exchange (CiX) platform was launched by Shri Durga Shanker Mishra, Secretary, Ministry of Housing and Urban Affairs at an online event.
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शहरी नवाचार सूचकांक (सीआईएक्स) लॉन्च किया।
8-To decongest ticket booking counters & to ensure smooth compliance of social distancing norms, facility to book unreserved tickets through UTS ON MOBILE app is being reactivated by Indian Railways.
टिकट काउंटरों पर भीड़ भाड़ कम करने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बिक्री की सेवा शुरू की जा रही है।
9-A. Sakthivel, founder of Poppys Group of Companies, has been elected president of the Federation of Indian Export Organisations (FIEO).
पॉपीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक ए. शक्तिवेल को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) का अध्यक्ष चुना गया है।
10-Punjabi singer Sardool Sikander has passed away at the age of 60.
पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
[php snippet=3]