1-South Africa has been ranked as the world’s most dangerous country to drive in while India came in at fourth place, according to a research study undertaken by international driver education company Zutobi.
दक्षिण अफ्रीका दुनिया में किसी भी अन्य देश की तुलना में वाहन चलाने के मामले में सबसे खतरनाक देश है जबकि भारत चौथे स्थान पर है, यह अध्ययन अंतरराष्ट्रीय चालक प्रशिक्षण कंपनी ‘जुतोबी’ ने किया है।
2-Secretary (East) in Ministry of External Affairs Riva Ganguly Das has addressed the inaugural session of Webinar on Connectivity Cooperation for a Free, Open and Inclusive Indo-Pacific.
विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों की सचिव रीवा गांगुली दास ने स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए संपर्क सहयोग पर आयोजित वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
3-Prime Minister Sheikh Hasina inaugurated the Amar Ekushey book fair in Dhaka.
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में अमर एकुशी पुस्तक मेले का उद्घाटन किया।
4-IT major Amazon Web Services (AWS) and Niti Aayog announced a tie-up to train students on the fundamentals of cloud computing through Atal Tinkering Labs.
प्रमुख आईटी कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और नीति आयोग ने अटल टिंकरिंग लैब के जरिए छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग की बुनियादी बातें सिखाने के लिए समझौता करने की घोषणा की।
5-Eminent economist Arvind Subramanian has resigned as professor from Ashoka University.
जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
[php snippet=7]
6-The national Artificial Intelligence (AI) Mission will have centres of excellence with a mandate of application-based research, Principal Scientific Adviser K VijayRaghavan said.
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा कि राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) मिशन के अंतर्गत उत्कृष्टता केंद्र होंगे और उन्हें एप्लिकेशन आधारित अनुसंधान का अधिकार होगा।
7-Nepal decided to resume cross border transportation with India as the Himalayan nation’s Covid-19 cases significantly decreased.
कोविड-19 के मामलों में काफी गिरावट आने के साथ ही नेपाल ने भारत के साथ सीमापार परिवहन बहाल करने का निर्णय लिया।
8-India’s economy, estimated to contract by 6.9 per cent in 2020 due to the coronavirus pandemic, is forecast to record a “stronger recovery” in 2021 and grow by 5 per cent, according to a UN report.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में 6.9 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान है, लेकिन 2021 में इसमें 5 प्रतिशत वृद्धि के साथ ‘‘मजबूत सुधार’’ का अनुमान है।
9-The Indian Navy inducted a “landing craft utility ship” which will be used for a variety of activities like transporting battle tanks and other heavy weapons systems.
भारतीय नौसेना ने एक ‘‘लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी शिप’’ को शामिल किया जिसका उपयोग युद्धक टैंकों और अन्य भारी हथियारों के परिवहन जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए किया जायेगा।
10-The Indo-US Science and Technology Forum (IUSSTF) has launched the US India Artificial Intelligence Initiative to focus on AI cooperation in critical areas that are priorities for both countries.
भारत-अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच (आईयूएसएसटीएफ) ने दोनों देशों की प्राथमिकता वाले अहम क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहयोग पर जोर देने के लिए ‘यूएस इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनिश्एिटव’ शुरू किया है।
[php snippet=3]