1-G S Krishnan, formerly regional president & MD, Novozymes South Asia Pvt Ltd, a Danish biotech company, has taken charge as the new President of India’s leading biotechnology industry organisation, the Association of Biotechnology-Led Enterprises (ABLE).
डेनमार्क की बायोटेक कंपनी नोवोजाइम्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जीएस कृष्णन ने भारत के अग्रणी जैव प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी-एलईडी एंटरप्राइजेज (एबल) के नये अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
2-Mallika Srinivasan, Chairman and Managing Director of Tractors and Farm Equipment (TAFE) Limited has been appointed as the chairperson of the Public Enterprises Selection Board (PESB).
ट्रैक्टर्स एण्ड फार्म इक्विपमेंट (टेएएफई) लिमिटेड की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक माल्लिका श्रीनिवासन को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
3-Mukhmeet S. Bhatia, IAS took over the charge of Director General of Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) under Ministry of Labour & Employment, Govt. of India at its Headquarters in New Delhi.
आईएएस मुखमीत एस. भाटिया ने भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक का कार्यभार इसके नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में संभाला।
4-Ministry of Road Transport and Highways Achieves Record-breaking Milestone of Constructing 37 kilometres per day of Highways in FY 2020-21.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया।
5-India’s Ambassador to China Vikram Misri interacted with representatives of Indian industry in Shanghai.
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने शंघाई में भारतीय उद्यमियों के साथ बैठक की।
[php snippet=5]
6-In order to further the people to people ties between the two countries, India provides scholarship for the descendants of the Liberation War fighters of Bangladesh.
भारत, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के योद्धाओं की संतानों को छात्रवृत्ति दे रहा है।
7-Indian Army will participate in Multinational Military Exercise namely SHANTIR OGROSHENA -2021 in Bangladesh.
भारतीय सेना बांग्लादेश में होने वाले बहुदेशीय सैन्य अभ्यास ‘ शांतिर अग्रसेना – 2021’ में शिरकत करेगी।
8-Defence Research and Development Organisation lab Defence Materials and Stores Research and Development Establishment (DMSRDE), Kanpur has developed light weight Bullet Proof Jacket (BPJ) weighing 9.0 kilogrammes, meeting the qualitative requirements of Indian Army.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन लैब डिफेंस मैटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (डीएमएसआरडीई), कानपुर ने भारतीय सेना की गुणात्मक आवश्यकताओं को पूरा करते हुए 9.0 किलोग्राम वजनी हल्के वजन वाली बुलेट प्रूफ जैकेट (बीपीजे) विकसित की है ।
9-Chief of Defence Staff General Bipin Rawat operationalised and dedicated to the Services 3rd Joint Logistics Node (JLN) in Mumbai through video conferencing from New Delhi.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई में तीसरे संयुक्त लॉजिस्टिक्स नोड (जेएलएन) की शुरुआत की और सेवाओं को समर्पित किया।
10-The Department of Expenditure, Ministry of Finance has released an amount of Rs. 11,830 crore to States under the scheme “Special Assistance to States for Capital Expenditure”.
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने ‘पूंजीगत व्यय के लिए विशेष वित्तीय सहायता योजना” के अंतर्गत राज्यों को 11,830 करोड़ रूपये जारी कर दिए हैं I
11-The Ministry of Finance, Government of India, released ₹45,000 crore as additional devolution to States in FY 2020-21.
भारत सरकार के वित्त मंत्रालयने वित्त वर्ष 2020-21 में राज्यों के लिए अतिरिक्त अंतरण के रूप में 45,000 करोड़ रुपयेजारी किए।
[php snippet=3]