1-Union Environment Minister Prakash Javadekar released the All India Tiger Estimation Report-2018 on the eve of Global Tiger Day 2020.
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विश्व बाघ दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 जारी की।
2-Defence Ministers’ Dialogue between India and Indonesia was held in New Delhi.
भारत और इंडोनेशिया के बीच नई दिल्ली में रक्षामंत्री संवाद आयोजित किया गया।
3-IRCTC and SBI Card together launched their new Co-branded Contactless Credit Card on RuPay Platform.
आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने मिलकर रुपे प्लेटफार्म पर अपना नया सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया।
[php snippet=7]
4-Union Minister for Consumer Affairs, Food & Public Distribution Ram Vilas Paswan launched the Bureau of Indian Standard’s Mobile App ‘BIS-Care’ and three portals – the Standardization, Conformity Assessment and Training Portals of e-BIS on www.manakonline.in for consumers.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने आज उपभोक्ताओं के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का मोबाइल ऐप्स ‘बीआईएस-केयर’और www.manakonline.in पर ई-बीआईएस के तीन पोर्टलों- मानकीकरण, अनुरूपता आकलन तथा प्रशिक्षण को लॉन्च किया।
5-Vice Admiral Dinesh K Tripathi, AVSM, NM handed over charge as the Commandant, Indian Naval Academy (INA) to Vice Admiral MA Hampiholi, AVSM, NM after a successful tenure of over 13 months.
वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने 13 महीने से अधिक के सफल कार्यकाल के बाद वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) के कमांडेंट का पदभार सौंप दिया।
6-MoES-Knowledge Resource Centre Network (KRCNet) launched on the Foundation Day of Ministry of Earth Sciences.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संस्थापना दिवस पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय-नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क (केआरसीनेट) लॉन्च किया गया।
7-In a handing over ceremony, 10 Broad Gauge (BG) locomotives were virtually flagged off to Bangladesh by the External Affairs Minister, Dr. S. Jaishankar and the Minister of Railways and Commerce & Industry, Piyush Goyal.
इंजन सौंपे जाने के समारोह में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने 10 ब्रॉडगेज (बीजी) इंजनों को बांग्लादेश के लिए रवाना किया।
8-Ministry of Earth Sciences launched Mobile App “Mausam” for India Meteorological Department on its Foundation Day Celebrations.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने संस्थापना दिवस समारोह पर भारत मौसम विज्ञान विभाग के लिए मोबाइल ऐप ‘मौसम‘ लॉन्च किया।
[php snippet=7]
9-Levels of nitrogen dioxide fell by more than 70 per cent during the lockdown in New Delhi, a UN Secretary-General’s Policy Brief on ‘COVID-19 in an Urban World’ said.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कोविड 19 के बारे में नीति संबंधी पत्र में कहा गया है कि नई दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान वायुमंडल में नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड के स्तर में 70 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
10-Tata Motors-owned Jaguar Land Rover (JLR) said Thierry Bollore has been appointed as the company’s CEO with effect from September 10.
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने कहा कि थियरी बोलोर को 10 सितंबर से कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
11-Fintech platform Pine Labs has appointed Nitish Asthana as their President and COO.
फिनटेक प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स ने नीतीश अस्थाना को अपना अध्यक्ष और सीओओ नियुक्त किया है।
12-Veteran actor Kumkum, who featured in over 100 Hindi films and popular songs such as ‘Kabhi aar, Kabhi paar’ and ‘Mere Mehboob Qayamat Hogi’, passed away. She was 86.
100 से अधिक फिल्मों और ‘कभी आर, कभी पार’ तथा ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ जैसे लोकप्रिय गीतों में अभिनय करने वाली गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री कुमकुम का निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं।
[php snippet=3]