1-Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Sardardham Bhavan in Ahmedabad and also performed the ‘bhoomi pujan’ of Sardardham Phase-II Kanya Chhatralaya — a girls’ hostel — via video conference.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदारधाम भवन का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया और सरदारधाम फेज- II कन्या छात्रालय –कन्या छात्रावास का ‘भूमि पूजन’ भी किया।
2-Union Minister for Social Justice & Empowerment Dr. Virendra Kumar felicitated Tokyo 2020 Paralympic medal winners as well as rest of the Indian Paralympic Contingent tomorrow at 09:30 am in the Convention Hall, Hotel Ashoka, New Delhi.
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नई दिल्ली स्थित होटल अशोक के कन्वेंशन हॉल में टोक्यो 2020 पैरालंपिक पदक विजेताओं के साथ-साथ शेष भारतीय पैरालंपिक दल को सम्मानित किया।
3-National Mineral Development Corporation Ltd. (NMDC) under Ministry of Steel launched Global Grace Cancer Run 2021 in Hyderabad.
इस्पात मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने हैदराबाद में ग्लोबल ग्रेस कैंसर रन 2021 का शुभारंभ किया।
4-DRDO hands over air defence missile (MRSAM) System to Indian Air Force in presence of Raksha Mantri Rajnath Singh at Jaisalmer, Rajasthan.
डीआरडीओ ने राजस्थान के जैसलमेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय वायु सेना को वायु रक्षा मिसाइल (एमआर-सैम) प्रणाली सौंपी।
5-The Minister of State, Jal Shakti Ministry, Prahlad Singh Patel Released SSG 2021 Protocol Document, Dashboard & Mobile App For Citizens
जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एसएसजी 2021 प्रोटोकॉल दस्तावेज, डैशबोर्ड और नागरिकों के लिए मोबाइल एप को लॉन्च किया।
[php snippet=7]
6-National Mission For Clean Ganga & Naula Foundation Celebrated Himalayan Day 2021 With The Theme ‘Contribution Of Himalayas And Our Responsibilities’.
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नौला फाउंडेशन ने ‘हिमालय का योगदान और हमारी जिम्मेदारियां’ थीम के साथ हिमालय दिवस 2021 मनाया।
7-Ashwini Vaishnaw, Minister for Railways, flagged off indigenously designed and manufactured- Full Span Launching Equipment-Straddle Carrier and Girder Transporter.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेश में ही डिजाइन की हुई और निर्मित फुल-स्पैन लॉन्चिंग इक्विपमेंट-स्ट्रेडल कैरियर तथा गर्डर ट्रांसपोर्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
8-India’s first Indigenously Designed High Ash Coal Gasification Based Methanol Production Plant at BHEL R&D Centre, Hyderabad.
हैदराबाद स्थित बीएचईएल के अनुसंधान और विकास केंद्र में भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र डिजाइन किया गया।
9-Leg-spinner Rashid Khan stepped down as Afghanistan T20 captain after the Afghanistan Cricket Board (ACB) named their team for the ICC Men’s T20 World Cup.
लेग स्पिनर राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित करने के बाद टी20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।
10-Lebanon has launched cash cards in support for over 500,000 families who are in need of help amid the current financial and economic crisis.
लेबनान ने मौजूदा वित्तीय और आर्थिक संकट के बीच 500,000 से अधिक परिवारों की मदद के लिए कैश कार्ड लॉन्च किए हैं।