1-Prime Minister Narendra Modi launched the Age Appropriate Fitness Protocols on the occasion of the first anniversary of the Fit India Movement, via virtual conferencing.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर हर आयु के लिए उपयुक्त फिटनेस प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया।
2-Shripad Yesso Naik, Union Minister for AYUSH and Dr. Jitendra Singh, Union Minister of State PMO jointly launched the Post-Harvest Management Centre for Medicinal Plants at Bhaderwah as well as 21 AYUSH Health & Wellness Centres in Jammu and Kashmir.
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भद्रवाह में औषधीय पौधों की खेती के लिए पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर के साथ-साथ 21आयुष स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र का जम्मू कश्मीर में शुभारंभ किया।
3-In a historic event, the National Medicinal Plants Board (NMPB), Ministry of AYUSH signed an MoU through virtual meeting with the major AYUSH and Herbal industry bodies covering a set of measures to promote medicinal plant cultivation.
एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में, आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) ने औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों के तहत प्रमुख आयुष और हर्बल उद्योग निकायों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
[php snippet=7]
4-Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar launched “Centralized Farm Machinery Performance Testing Portal” in the Public Domain.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आम लोगों के लिए “सेंट्रलाइज्ड फार्म मशीनरी परफॉर्मेंस टेस्टिंग पोर्टल” लॉन्च किया।
5-Foundation day of Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana (DDU-GKY) celebrated on the occasion of Antyodaya Diwas – “Kaushal Se Kal Badlenge ”.
अंत्योदय दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (डीडीयू-जीकेवाई) का स्थापना दिवस “कौशल से कल बदलेंगे” कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
6-The 51st Edition of the International Film Festival of India, IFFI will be held from 16th to 24th January, next year in Goa.
51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अगले वर्ष 16 से 24 जनवरी के बीच गोआ में आयोजित किया जाएगा।
7-United Nations and Britain will co-host a global climate summit on December 12, the fifth anniversary of the landmark Paris Agreement.
संयुक्त राष्ट्र और ब्रिटेन ऐतिहासिक पेरिस समझौते की पांचवी वर्षगांठ पर 12 दिसम्बर को वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे।
[php snippet=7]
8-Legendary playback singer S P Balasubrahmanyam passed away in Chennai at the age of 74.
प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया।
9-Former Australia batsman Dean Jones has died in Mumbai. He was 59.
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुम्बई में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
10-Veteran atomic scientist and former chairman of Atomic Energy Commission Dr Sekhar Basu died in Kolkata. He was 68.
विख्यात परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शेखर बसु का कोलकाता में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
11-Netflix’s India Original series “Delhi Crime”, Amazon Prime Video’s “Four More Shots Please!” and actor Arjun Mathur of “Made in Heaven” have secured nominations for India as part of 2020 International Emmy Awards.
नेटफ्लिक्स की श्रृंखला ‘दिल्ली क्राइम’, एमेजॉन प्राइम वीडियो की ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और ‘मेड इन हेवन’ के कलाकार अर्जुन माथुर को वर्ष 2020 के अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
[php snippet=3]