1-In the Union Territory of Jammu and Kashmir, the Centre has merged J&K cadre for all India Services Viz; IAS, IPS and IFS officers with that of Arunachal Pradesh, Goa, Mizoram and Union Territory (AGMUT), also called the Union Territory cadre, through an ordinance.
केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा , भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के जम्मू और कश्मीर कैडर (आईएफओस) का अब (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केन्द्रशासित प्रदेश कैडर) एजीएमयूटी में विलय कर दिया है।
2-Raksha Mantri Rajnath Singh launched the Online Portal https://afd.csdindia.gov.in/ for purchase of items Against Firm Demand (AFD) from CSD Canteens.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट-सीएसडी से अगेंस्ट फर्म डिमांड (एएफडी) की वस्तुओं की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://afd.csdindia.gov.in/का उद्घाटन किया।
3-The US Congress has certified Joe Biden as the next President and Kamala Harris as Vice President of the country.
अमेरिकी संसद ने जो बाइडन को देश का नया राष्ट्रपति और कमला हेरिस को उपराष्ट्रपति चुने जाने की औपचारिक घोषणा की है।
4-Recognising the critical contribution of MSMEs in supporting the economy especially during the present difficult times of COVID-19 pandemic, Central Board of Indirect Taxes and Customs, has taken a new initiative to introduce its flagship Liberalised MSME AEO Package.
कोविड-19 महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने अपना उदारीकृत नया एमएसएमई-एईओ पैकेज दिया है।
[php snippet=7]
5-Minister of Youth Affairs and Sports Kiren Rijiju inaugurated a 162 bed air conditioned hostel in the premises of the Dr. Karni Singh Shooting Range.
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के परिसर में 162 बिस्तरों वाले वातानुकूलित हॉस्टल का उद्घाटन किया।
6-President-elect Joe Biden has picked Rhode Island Gov. Gina Raimondo to lead the Commerce Department, helping set trade policy and promote US opportunities for growth domestically and overseas.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने रोड आइलैंड की गवर्नर जीना रायमोंडो को वाणिज्य मंत्रालय का नेतृत्व करने के लिए चुना है जो व्यापार नीति तय करने में उनकी मदद करेंगी और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के विकास के लिए अवसरों को प्रोत्साहित करेंगी।
7-Former HDFC Bank managing director Aditya Puri has joined global pharma major Strides Group as an advisor and will also serve as a director of its associate company Stelis Biopharma.
एचडीएफसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी वैश्विक दवा फर्म स्ट्राइड्स समूह में एक सलाहकार के रूप में शामिल हुए हैं और वह इसकी सहयोगी कंपनी स्टेलिस बायोफार्मा के निदेशक के रूप में भी काम करेंगे।
8-As part of efforts to increase its presence and collaborations in India’s North-East, Israel has appointed an honorary consul in the region who will be based in Assam.
भारत के उत्तर-पूर्व में अपनी मौजूदगी और साझेदारी बढ़ाने के प्रयासों के तहत इजराइल ने क्षेत्र में एक मानद वाणिज्य दूत की नियुक्ति की है जिनका कार्यालय असम में होगा।
9-A Hindu organisation in the UK has been honoured by the Chartered Institute of Linguists for its contribution to the development of tools, resources and training to promote the learning of the Gujarati language.
गुजराती भाषा सीखने को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न ‘टूल’, संसाधनों को विकसित करने और प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए ब्रिटेन में एक हिंदू संगठन को ‘चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ लिंग्विस्ट्स’ द्वारा सम्मानित किया गया है।
10-Netaji Subhas Chandra Bose’s niece and eminent academician Chitra Ghosh has died. She was 90.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और जानी मानी शिक्षाविद चित्रा घोष का निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं।
[php snippet=3]