1-Union Minister for Road Transport & Highways & MSME Nitin Gadkari launched an innovative new paint developed by Khadi and Village Industries Commission at his residence.
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आवास पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित एक अभिनव पेंट को लॉन्च किया।
2-The Indian Navy conducted a two-day mega defence exercise covering the country’s 7516 km coastline and exclusive economic zone.
भारतीय नौसेना ने दो दिवसीय एक बड़ा रक्षा अभ्यास किया जिसमें देश के 7516 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र को शामिल किया गया।
3-Senior Indian shooter Tejaswini Sawant upstaged Punjab’s Anjum Moudgil in a battle of two Olympic quota holders to win the women’s 50m rifle 3 positions T1 trials at the Dr Karni Singh Shooting range.
अनुभवी भारतीय निशानेबाज तेजस्विनी सावंत डॉ कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ‘टी 1’ ट्रायल में पंजाब की अंजुम मौदगिल को पछाड़ते हुए विजेता बनी।
4-Harris English went more than seven years without winning on the PGA Tour, and he didn”t mind going one extra hole to win the Sentry Tournament of Champions.
हैरिस इंग्लिश ने सेंट्री टूर्नामेंट ऑफ चैंपियन्स गोल्फ प्रतियोगिता में जीत दर्ज करके पीजीए टूर में पिछले सात वर्षों में अपना पहला खिताब जीता।
5-Domestic rating agency Icra Ratings said it expects the country’s real gross domestic product (GDP) to grow by 10.1 per cent in FY2022.
घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा रेटिंग ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2022 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 10.1 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है।
[php snippet=7]
6-Justice Siddharth Mridul has been nominated as the chairman of the Delhi High Court Legal Service Committee by Chief Justice D N Patel.
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल ने न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल को दिल्ली उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष पद के लिये मनोनीत किया है।
7-The Heritage Conservation Committee gave its approval for construction of a new parliament building under the government”s ambitious Central Vista redevelopment plan.
विरासत संरक्षण समिति ने सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्निर्माण परियोजना के तहत नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी प्रदान की।
8-North Korean leader Kim Jong Un was given a new title, “general secretary” of the ruling Workers’ Party.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी का महासचिव बनाया गया है।
9-India-born renowned Pakistani Urdu poet and author Naseer Turabi has died in Karachi. He was 75.
भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी शायर और लेखक नसीर तुराबी का कराची में निधन हो गया। वह 75 साल के थे।
10-Celebrated Indian-American novelist Ved Mehta has died at the age of 86.
प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी उपन्यासकार वेद मेहता का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
[php snippet=3]