1-Adani Total Gas and Torrent Gas have become the first strategic investors in IGX (Indian Gas Exchange) by acquiring five per cent stake each, according to the Indian Energy Exchange (IEX).
भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (आईईएक्स) के अनुसार, अडाणी टोटल गैस और टोरेंट गैस दोनों भारतीय गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) के पहले रणनीति निवेशक बन गये हैं, दोनों ने आईजीएक्स में पांच-पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद की है।
2-State-run power producer NTPC said 150 mega watt (MW) unit of Kameng Hydro-Electric Project of its subsidiary North Eastern Electric Power Corporation is commercially operational. /
बिजली उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी की कामेंग पनबिजली परियोजना की 150 मेगावाट इकाई ने व्यावसायिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है।
3-Jackson Mthembu, a central figure in communicating the South African government’s response to the COVID-19 pandemic, died of complications from the coronavirus. He was 62.
कोविड-19 महामारी से मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका सरकार की अहम शख्सियत रहे जैक्सन मथेम्बू का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।
4-The Arunachal Pradesh government has decided to install Very Small Aperture Terminals (VSAT) in select government schools for facilitating online education.
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने चुनिंदा सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने के लिये वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल (वीसैट) लगाने का फैसला किया है।
5-Jayant N Khobragade, an Indian Foreign Service (IFS) officer of the 1995 batch, has been appointed as India”s next Ambassador to ASEAN Secretariat in Jakarta.
जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत के अगले राजदूत के रूप में 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी जयंत एन खोबरागडे को नियुक्त किया गया है।
[php snippet=7]
6-Union Fisheries Minister Giriraj Singh laid the foundation stone for the Aquatic Quarantine facility at Padappai.
केंद्रीय मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह ने पदप्पाई में जलीय संगरोध सुविधा की आधारशिला रखी।
7-Union Minister of Coal & Mines ShriPralhad Joshi presented “Coal Minister’s Award” tothree coal companies of Coal India Ltd. – Northern Coalfields Ltd (NCL), Central Coalfields Ltd (CCL) and Western Coalfields Ltd (WCL) in a function held in New Delhi.
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड की तीन कंपनियों – नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) को “कोयला मंत्री पुरस्कार” प्रदान किये।
8-Union Education Minister Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ inaugurated newly constructed buildings of Kendriya Vidyalaya Bettiah in Bihar and KendriyaVidyalaya No. 4 Korba in Chhattisgarh through video conferencing.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार में केन्द्रीय विद्यालय बेतिया और छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय नंबर 4 कोरबा के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया।
9-The Union Home Minister Amit Shah inaugurated the new 4-lane Thaltej-Shilaj-Rancharda railway overbridge, built at a cost of Rs 55 crore, in Ahmedabad city of Gujarat through video conferencing from New Delhi.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के अहमदाबाद शहर में 55 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 4-लेन थलतेज–शीलज–राचरडा रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया।
10-An MoU between the Indian Army & Society of Indian Defence Manufacturers (SIDM) was signed to provide further impetus to indigenisation under the Prime Minister’s vision of ‘Atmanirbhar Bharat’ and to achieve strategic independence by reducing dependence on foreign origin equipment.
प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के तहत स्वदेशीकरण पर जोर देने तथा विदेश में तैयार उपकरणों पर निर्भरता घटाकर रणनीतिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारतीय सेना और सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
[php snippet=3]