1-India’s gross domestic product (GDP) is expected to contract by 8 per cent in 2020-21, according to the latest round of FICCI’s Economic Outlook Survey.
फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण के नये दौर के अनुसार, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वित्त वर्ष 2020-21 में 8 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।
2-Indian-American Sean Desai has been named new defensive coordinator for Chicago Bears, making him the first National Football League (NFL) Coordinator of South Asian and Indian descent.
भारतीय मूल के अमेरिकी सीन देसाई को फुटबॉल टीम शिकागो बीयर्स की रक्षापंक्ति के लिये नया समन्वयक नियुक्त किया गया है और इस तरह से वह नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में यह पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले नागरिक बन गये हैं।
3-Subedar Sanjiv Kumar, who died in an anti-terror operation in Keran sector of Jammu and Kashmir in April last, has been named for Kirti Chakra, India’s second highest peacetime gallantry awards.
जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले साल अप्रैल में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान जान गंवाने वाले सूबेदार संजीव कुमार को देश के दूसरे सर्वोच्च शांतिकाल पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
4-Colonel B. Santosh Babu, who led his troops against the “vicious” Chinese attack in Galwan Valley in eastern Ladakh in June last year, has been posthumously named for the second-highest military award, Mahavir Chakra.
पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के हमले के खिलाफ अपने सैनिकों का नेतृत्व करने वाले कर्नल बी. संतोष बाबू को मरणोपरांत दूसरे सबसे बड़े सैन्य सम्मान महावीर चक्र से नवाजा गया है।
5-Former India and Mohun Bagan goalkeeper Prasanta Dora has passed away. He was 44.
भारत और मोहन बागान के पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का निधन हो गया। वह 44 वर्ष के थे।
[php snippet=7]
6-The Vice President, M. Venkaiah Naidu inaugurated two new facilities at Dr APJ Abdul Kalam Missile Complex in Hyderabad.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हैदराबाद स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल काम्पलेक्स में दो नई सुविधाओं का उद्घाटन किया।
7-Raksha Mantri, Rajnath Singh launched a revamped version of the Gallantry Awards Portal www.gallantryawards.gov.in on the eve of the Republic Day 2021.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर www.gallantryawards.gov.in वीरता पुरस्कार पोर्टल का नया संस्करण लॉन्च किया ।
8-A large-scale tri-service joint amphibious exercise AMPHEX – 21 was conducted in Andaman & Nicobar group of islands from 21 – 25 Jan 2021.
दिनांक 21 जनवरी से 25 जनवरी 2021 तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बड़े पैमाने पर सेना के तीनों अंगों का संयुक्त जल-थल-नभ युद्धाभ्यास एम्फीमेक्स -21 का आयोजन किया गया था।
9-Former Japanese prime minister Shinzo Abe and late singer S.P. Balasubrahmanyam have been honoured with India’s second-highest civilian award Padma Vibhushan this year.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दिवंगत गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम को इस साल भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
10-DRDO conducted the successful maiden launch of Akash-NG (New Generation) Missile from Integrated Test Range off the coast of Odisha.
डीआरडीओ ने ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज से आकाश-एनजी (नई पीढ़ी) मिसाइल का सफल पहला प्रक्षेपण किया।
11-Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ inaugurated the Agri-Food Techathon 2021 virtually.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आभासी माध्यम से ‘एग्री-फूड टेकाथॉन 2021’ का उद्घाटन किया।
[php snippet=3]