1-India’s senior off-spinner R Ashwin and swashbuckling wicketkeeper-batsman Rishabh Pant were nominated for the newly-introduced player of the month awards by the International Cricket Council.
भारत के सीनियर आफ स्पिनर आर अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है ।
2-Tamil Nadu Chief Minister K. Palaniswami unveils former Chief Minister J Jayalalithaa’s memorial at Marina Beach in Tamil Nadu.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के मरीना बीच में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक का अनावरण किया।
3-Sterling and Wilson Solar has commissioned a 25-MW solar energy project in Oman.
स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने ओमान में 25 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है।
4-Indian-origin US lawmakers Pramila Jayapal and Raja Krishnamoorthi have been named to key congressional committees on budget and the COVID-19 pandemic by House Speaker Nancy Pelosi.
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों प्रमिला जयपाल और राजा कृष्णमूर्ति को हाउस स्पीकर नैंसी पलोसी ने बजट और कोविड-19 महामारी पर अमेरिकी कांग्रेस की प्रमुख समितियों में शामिल किया है।
5-Eminent economist Janet Yellen has been confirmed by the US Senate as the first-ever woman treasury secretary of the country.
प्रख्यात अर्थशास्त्री जेनेट येलेन ने अमेरिका की वित्तमंत्री के रुप में कार्यभार संभाल लिया, येलेन अमेरिका के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री बन गयी हैं।
[php snippet=7]
6-Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated the Bharat Parv-2021 in the presence of Culture and Tourism Minister Prahlad Patel.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की मौजूदगी में भारत पर्व-2021 का उद्घाटन किया।
7-The Ayodhya mosque project was formally launched on Republic Day, with the unfurling of the tricolour and a tree plantation drive at Dhannipur, around 24 km from the Ram Janmabhoomi.
अयोध्या के पास धन्नीपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के साथ ही वृक्षारोपण से अयोध्या मस्जिद परियोजना की औपचारिक शुरूआत की गयी, यह स्थान राम जन्मभूमि से करीब 24 किलोमीटर दूर है।
8-Admiral (Retd.) D K Joshi, the Lieutenant Governor of Andaman and Nicobar Islands, flagged-off fleet of electric buses.
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी. के. जोशी ने इलेक्ट्रिक बसों के एक बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
9-International Monetary Fund (IMF) projected an 11.5 per cent growth rate for India in 2021.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2021 में भारत की विकास दर 11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
10-Two officers of Central Board of Indirect Taxes and Customs have been selected for grant of Presidential Award of Appreciation Certificates and Medals for Exceptionally Meritorious Service.
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और सीमा शुल्क विभाग के दो अधिकारी राष्ट्रपति प्रशंसा प्रमाण पत्र पुरस्कार और विशेष उत्कृष्ट सेवा पदक पुरस्कार के लिए चुने गए।
[php snippet=3]