1-Union Ministry of Minority Affairs is organising 26th “Hunar Haat” of indigenous artisans and craftsmen from across the country at Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi from 20th February 2021 which will be formally inaugurated by Union Minister for Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan on 21st February 2021.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 20 फरवरी 2021 से नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में देशभर के स्वदेशी कारीगरों और शिल्पकारों का 26वां “हुनर हाट” आयोजित कर रहा है जिसका औपचारिक उद्घाटन दिनांक 21 फरवरी 2021 को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे।
2-Prime Minister, Narendra Modi laid the foundation stone of Maharaja Suheldev Memorial and development work of Chittaura Lake through video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखी।
3-In a major boost to India’s rice exports potential, a consignment has been shipped from the Kakinada deep-water port.
भारत की चावल निर्यात क्षमता को बड़ा प्रोत्साहन मिला है, काकीनाडा के गहरे पानी के बंदरगाह से चावल की खेप को रवाना किया गया है।
4-Final production batch of Long Range Surface to Air Missiles (LRSAM), designed and developed by DRDO in collaboration with various industry partnersand integrated by BDL, was flagged off at DRDL,APJ Abdul Kalam Missile Complex, Hyderabad.
बीडीएल द्वारा एकीकृत तथा विभिन्न उद्योग भागीदारों के सहयोग से डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एलआर-एसएएम) के अंतिम उत्पादन बैच का शुभारंभ किया गया।
5-FMCG firm Wipro Consumer Care and Lighting said its venture capital arm has invested in healthcare brand Onelife Nutriscience.
एफएमसीजी कंपनी विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने कहा कि उसकी वेंचर कैपिटल इकाई ने हेल्थकेयर ब्रांड वनलाइफ न्यूट्रीसाइंस में निवेश किया है।
[php snippet=7]
6-The Union Minister of Railways, Commerce & Industry and Consumer Affairs, Food & Public Distribution, Piyush Goyal flagged off Mau-Anand Vihar Biweekly Special train through video conferencing.
केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग और उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मऊ-आनंद विहार सप्ताह में दो बार चलने वाली विशेष रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
7-Major Ralengnao Bob Khathing, who was instrumental in bringing Tawang in Arunachal Pradesh under Indian Union, was honoured for the first time in presence of Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, two chief ministers, a central minister and a governor.
अरुणाचल के तवांग को भारतीय संघ के अधीन लाने वाले मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग को पहली बार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्री एवं राज्यपाल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
8-Iran’s army test fired a sophisticated short-range missile, state media reported.
ईरान की सेना ने एक कम दूरी की अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण किया, सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
9-The United Arab Emirates Space Agency released its first photo of Mars, taken by its Hope Probe.
संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल का चक्कर काटने वाले ‘मंगल प्रोब’ द्वारा ली गई पहली तस्वीर प्रकाशित की है।
10-Senior off-spinner Ravichandran Ashwin surpassed Harbhajan Singh to become the second highest wicket-taker in Tests played in India.
सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये।
[php snippet=3]