1-India has sent a warship to Abu Dhabi to participate in two naval defence exhibitions from February 20 to 25, in reflection of its gradual expansion of military cooperation with the United Arab Emirates.
भारत ने 20-25 फरवरी के बीच दो नौसेना रक्षा प्रदर्शनियों में हिस्सा लेने के एक युद्धपोत को अबूधाबी भेजा है, यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सैन्य सहयोग में धीरे-धीरे हो रहे विस्तार को प्रतिबिंबित करता है।
2-India and Ethiopia signed two agreements related to visa facilitation and leather technology.
भारत और इथियोपिया ने वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी से संबंधित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
3-Almost a year after the post of chairman of the National Commission for Scheduled Tribes fell vacant, the government appointed Harsh Chauhan as its chairperson.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) का अध्यक्ष पद पिछले करीब एक साल से खाली रहने के बाद अब हर्ष चौहान को उसका नया अध्यक्ष बनाया गया है।
4-External Affairs Minister Dr S Jaishankar launched the BRICS-2021 website.
विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने ब्रिक्स 2021 वेबसाइट का शुभारंभ किया।
5-Israel has begun developing a long-range ballistic missile interceptor, named Arrow-4, together with the US.
इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर विकसित करना शुरू कर दिया है जिसका नाम ऐरो-4 है।
[php snippet=7]
6-The value of China’s digital economy reached 35.8 trillion yuan ($5.54 trillion) in 2019.
चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का मूल्य साल 2019 में 35.8 खरब युआन (5.54 खरब डॉलर) तक पहुंच गया।
7-Global aerospace major Airbus will collaborate with FlyBlade India (BLADE) to develop the on-demand helicopter services market in South Asia.
दक्षिण एशिया में ऑन-डिमांड हेलीकॉप्टर सेवा बाजार को विकसित करने के लिए ग्लोबल एयरोस्पेस प्रमुख ‘एयरबस’ फ्लाईब्लेड इंडिया (ब्लेड) के साथ सहयोग करेगी।
8-Nearly 80 per cent of corporate banks in India are forecast to run their trade finance and treasury workloads on Cloud by 2024, said a new IDC report.
भारत में लगभग 80 प्रतिशत कॉर्पोरेट बैंकों की ओर से अपने व्यापार वित्त और ट्रेजरी वर्कलोड को 2024 तक क्लाउड पर चलाने का अनुमान लगाया गया है, आईडीसी की एक हालिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
9-Bill & Melinda Gates Foundation and the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) have signed a memorandum of understanding to support the development, conduct and promotion of health research in the country.
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने देश में स्वास्थ्य अनुसंधान के विकास, आचरण और संवर्धन का समर्थन करने के लिए समझाौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
10-Maharashtra Government is planning to set up a large incubation centre for start-ups near Mumbai in association with Nasscom.
महाराष्ट्र सरकार नासकॉम के सहयोग से मुंबई के पास स्टार्ट-अप के लिए एक बड़ा ऊष्मायन केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है।
[php snippet=3]