1-Three Indian Universities have achieved top-200 positions in QS World University Rankings 2022. IISc Bengaluru ranked number 1 in the world for research.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के शीर्ष -200 स्थानों में तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनायी है। आईआईएससी बंगलुरू अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में प्रथम स्थान पर है।
2-Giving a boost to ‘Aatmanirbhar Bharat’ mission, the Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi has approved the proposal for allotment allotment of 5 MHz Spectrum in 700 MHz frequency band to Indian Railways for public safety and security services at stations and in trains.
‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल (आईआर) को स्टेशन परिसर एवं रेलगाड़ियों में सार्वजनिक बचाव व सुरक्षा सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
3-The Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by Prime Minister Narendra Modi, approved increase in the Minimum Support Price for all mandated Kharif crops for marketing season 2021-22.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की हुई बैठक में 2021-22 के विपणन मौसम के लिए सभी निर्धारित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी गई।
4-In order to facilitate farmers by providing location specific ‘Demand Based Tele Agriculture Advisories’, the Indian Council of Agricultural Research (ICAR), Ministry of Agriculture and Farmers Welfare and Digital India Corporation (DIC), Ministry of Electronics & Information Technology have signed an MoU.
किसानों को स्थान विशिष्ट ‘मांग आधारित टेली कृषि सलाह’ देने के लिए, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
5-Union Minister Dr Jitendra Singh says, ISRO will assist development projects in the Northeast through Space Technology.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसरो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र की विकास परियोजनाओं में सहायता प्रदान करेगा।
[php snippet=7]
6-The J&K government signed historic MoUs with the Policy Advocacy Research Centre (PARC) at the Civil Secretariat.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने नागरिक सचिवालय में नीति वकालत अनुसंधान केंद्र (पीएआरसी) के साथ ऐतिहासिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
7-With the Odisha government preparing for a possible third wave of the pandemic, Chief Minister Naveen Patnaik laid the foundation stone of seven Liquid Medical Oxygen (LMO) plants and as many Pressure Swing Adsorption (PSA) systems.
ओडिशा में कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारी करने के बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने डिजिटल माध्यम से सात तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) संयंत्रों और इतने ही प्रेशर स्विंग एडसोरप्शन (पीएसए) प्रणालियों की आधारशिला रखी।
8-The Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir, Manoj Sinha, inaugurated a 500-bed Covid hospital set up by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) at Khonmoh in Srinagar.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के खोनमोह में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित 500 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।
9-After flying closer to Jupiter’s largest Moon than any other in more than two decades, NASA’s Juno spacecraft has sent back two images offering dramatic glimpses of the icy orb.
नासा के जूनो अंतरिक्ष यान ने दो दशकों से अधिक समय में बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा के सबसे करीब उड़ान भरने के बाद बर्फीले कक्षा की झलक पेश करते हुए दो चित्र भेजे हैं।
10-The Reserve Bank said the government has extended the tenure of Deputy Governor Mahesh Kumar Jain for two years.
रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकार ने उसके डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है।
[php snippet=3]