1-Sifan Hassan of the Netherlands ran at a blistering pace to smash the women’s 10,000 metres world record, clocking 29 minutes 06.82 seconds at the FBK Games, a World Athletics Continental Tour Gold meeting.
नीदरलैंड्स की सिफान हासन ने अपनी शानदार रफ्तार के दम पर एफबीके गेम्स (वर्ल्ड एथलेटिक्स कांटीनेंटल टूर गोल्ड मीट) में 10 हजार मीटर रेस में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है, सिफान का नया समय 29 मिनट 06.82 सेकेंड है।
2-Yuka Saso birdied the third playoff hole to beat Nasa Hataoka and become the second teenager to win the U.S. Women’s Open.
युका सासो प्लेआफ में नासा हाताओका को हराकर अमेरिकी महिला गोल्फ ओपन का खिताब जीतने वाली दूसरी किशोरी बन गयी।
3-Foreign lender HSBC announced the appointment of bank veteran Hitendra Dave as its new chief executive for India.
विदेशी ऋणदाता एचएसबीसी ने बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज हितेंद्र दवे को भारत में अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
4-Fineotex Chemical announced the appointment of Arindam Choudhuri as its Chief Executive Officer (CEO).
फिनोटेक्स केमिकल ने अरिंदम चौधरी को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
5-Income Tax Department launched its new e-filing portal www.incometax.gov.in.
आयकर विभाग ने अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च किया।
[php snippet=7]
6-CSIR in collaboration with Laxai Life Sciences Pvt. Ltd., has initiated Phase-II clinical trial with anti-helminitic drug Niclosamide for treatment of Covid-19.
सीएसआईआर ने लक्साई लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कोविड-19 के उपचार के लिए एंटी-हेलमिनिटिक दवा निकलोसामाइड के साथ चरण-II क्लिनिकल ट्रायल शुरू की है।
7-Union Education Minister, Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ approved the release of Performance Grading Index (PGI) 2019-20 for States and Union Territories of India.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए वर्ष 2019-20 का प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक (पीजीआई) जारी करने की मंजूरी दे दी है।
8-The Statue of Unity Area Development and Tourism Governance Authority (SOUADTGA) said it will develop the “country’s first electric vehicles-only area” in Gujarat’s Kevadia.
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास और पर्यटन संचालन प्राधिकरण (एसओयूएडीटीजीए) ने कहा कि वह गुजरात के केवड़िया में ‘देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल-ओनली एरिया’ विकसित करेगा।
9-Bihar government has given an ex-gratia of four lakh rupees to the next of the kin who died due to covid in the state.
बिहार सरकार ने राज्य में कोविड से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है।
10-Even as the government is focusing on increasing the farmers income, a farmer in India’s mineral rich eastern state of Jharkhand is all set to become the first in the country to adopt the “floating raceway technology” of the United States for fishing in existing open ponds.
केन्द्र सरकार एक ओर जहां सरकार किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वहीं भारत के खनिज समृद्ध पूर्वी राज्य झारखंड का एक किसान देश में ‘फ्लोटिंग रेसवे टेक्नोलॉजी’ को अपनाने वाला देश का पहला किसान बनने के लिए तैयार है, यह खुले तालाबों में मछली पकड़ने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की तकनीक है।
[php snippet=3]